विषय:- विद्यालय में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम मनाने के संबंध में..
जय भारत साथ प्रत्येक विधार्थी को सूचित करते हैं कि दिनांक 24 जुलाई 2021 को गुरुपूर्णिमा है, इसलिए विद्यालय में इस उत्सव को ऑनलाइन मनाया जायेगा। जिसकी योजना इस प्रकार है।
१) बाल भवन से कक्षा 5 के विद्यार्थी घर पर ही अपने माता-पिता या दादा-दादी या किसी बुजुर्ग की पूजा करें और व्यवस्थित तरीके से उनका फोटो भी लें।
२) कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी घर में केवल माता, पिता या दादा-दादी या किसी बड़े की ही पूजा करें और गुरु पर पाँच से दस वाक्यों का निबंध लिखें और फिर निबंध और पूजा दोनों का फोटो स्कूल के नंबर (82382 60944) पर वाट्सएप करे। जिस बच्चे का प्रदर्शन सबसे अच्छा होगा उसको स्कूल के और से ईनाम दिया जाएगा।
३) कक्षा 9 से 12 के छात्र घर पर माता-पिता या दादा-दादी या किसी बड़े की पूजा करें और गुरु पर १५ से २० वाक्यों का निबंध लिखें और फिर निबंध और पूजा की दोनों तस्वीरें स्कूल के नंबर (82382 60944) पर वाट्सएप करें। जिस बच्चे का प्रदर्शन सबसे अच्छा होगा उसको स्कूल की और से ईनाम दिया जाएगा।
धनयवाद।