Notice

not

प्रिय विद्यार्थी, 

        आप सभी को सूचित किया जाता है की कल दिनांक 26/08/2023 शनिवार को विध्यालय की छुटी 11:00 बजे होगी  और कल आपको शुक्रवार के प्रथम पांच पीरियड के बुक और नोटबुक लेकर आना है 

NOTICE

प्रिय विद्यार्थी, 

        आप सभी को सूचित किया जाता है की कल दिनांक 26/08/2023 शनिवार को विध्यालय की छुटी 11:00 बजे होगी  और कल आपको शुक्रवार के प्रथम पांच पीरियड के बुक और नोटबुक लेकर आना है |

NATAL HOLLIDAY

प्रिय अभिभावक और विद्यार्थी 
  
   आप सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है jr kg, sr kg तथा कक्षा 1 से कक्षा 12 तक (अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम) के विद्यार्थियों की दिनांक 25 दिसंबर को स्कूल में नाताल के उपलक्ष में छुट्टी रहेगी|

दिनाक 27/12/21 दिसंबर से विद्यालय नियमित समय से चालु रहेगा l

Holliday Natal

Dear parents and students
  
    All of you parents are informed that the students of jr kg, sr kg and class 1 to class 12 (English medium and Hindi medium) will have a holiday in the school on 25th December on the occasion of Christmas.

 From 27/12/21 December the school will be running at regular time.

गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम २०२१

विषय:- विद्यालय में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम मनाने के संबंध में..

जय भारत साथ प्रत्येक विधार्थी को सूचित करते हैं कि दिनांक 24 जुलाई 2021 को गुरुपूर्णिमा है, इसलिए विद्यालय में इस उत्सव को ऑनलाइन मनाया जायेगा। जिसकी योजना इस प्रकार है।
 
१) बाल भवन से कक्षा 5 के विद्यार्थी घर पर ही अपने माता-पिता या दादा-दादी या किसी बुजुर्ग की पूजा करें और व्यवस्थित तरीके से उनका फोटो भी लें।

२) कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी घर में केवल माता, पिता या दादा-दादी या किसी बड़े की ही पूजा करें और गुरु पर पाँच से दस वाक्यों का निबंध लिखें और फिर निबंध और पूजा दोनों का फोटो स्कूल के नंबर (82382 60944) पर वाट्सएप करे। जिस बच्चे का प्रदर्शन सबसे अच्छा होगा उसको स्कूल के और से ईनाम दिया जाएगा।

३) कक्षा 9 से 12 के छात्र घर पर माता-पिता या दादा-दादी या किसी बड़े की पूजा करें और गुरु पर १५ से २० वाक्यों का निबंध लिखें और फिर निबंध और पूजा की दोनों तस्वीरें स्कूल के नंबर (82382 60944) पर वाट्सएप करें। जिस बच्चे का प्रदर्शन सबसे अच्छा होगा उसको स्कूल की और से ईनाम दिया जाएगा।

धनयवाद।

UNIT TEST I JULY 2021

* आप सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है कक्षा जुनियर. के.जी. से 12 (अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम) के विद्यार्थीयो का अबतक चलाए गए अभ्यासक्रम के मूल्यांकांत करने के लिए स्कूल में यूनिट टेस्ट- जुलाई 2021 का आयोजन किया गया है। यूनिट टेस्ट 2021 देने के लिए होलटिकट लाना अनिवार्य है।

* होलटिकट का वितरण नीचे दिए गए समय से स्कूल पर से होगा।

* स्कूल पर हॉलटिकट लेने आने का समय

तारीख  :  19/07/2021
दिन      :  सोमवार
समय    :  सुबह 09:00 से 01:00 बजे तक

* आप सभी को सुचित किया जाता है कि यदि किसी का एजयूकेशन फीस बाकी है, तो वह फीस परीक्षा से पहले भरना अनिवार्य होगा।

ABOUT EDUCATION FEE

*आप सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है कक्षा 1 से 11 (अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम) के विद्यार्थीयो का 2021-22 मे एजूकेशन रिकॉर्ड अपडेट हो रहा है।*

*कक्षा 1 से 11 (अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम) का ऑनलाइन एजुकेशन स्कूल में नियमित रूप से चालु है। कोई भी विद्ययार्थी ऑनलाइन अज्यूकेशन से वंचित है तो स्कूल का संपर्क करें।*

*जिस विद्याथीयों का 2019-20 यां 2020-21 का फीस बाकी हो या कोई डॉक्यूमेंट जमा करवाना बाकि है तो 15/07/2021 तक स्कूल में जमा करवाना है ताकि उसका 2021-22 में एज्युकेशन रिकॉर्ड अपड़ेट हो सके। धन्यवाद.......*


*फीस जमा करवाने के लिए  नीचे बताए गए समय पर स्कूल पर आना है।*

*समय    :  सुबह 08:00 से 2:00 बजे तक*

*जिस विद्यार्थियों का फीस जमा हैं वो इस मैसेज को ध्यान में ना लें ।*

विधार्थीयो की वर्कबुक

*आप सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है कक्षा 1 से 8 (अंग्रेजी माध्यम) के विद्यार्थीयो  को अभ्यास के लिए नीचे बताएं सूचना के अनुसार स्कूल में वर्कबुक 2021-22 लेने के लिए नीचे बताए गए समय पर स्कूल पर आना है।*

*वर्कबुक लेने आने का नया समय*

तारीख  :  30/06/2021
दिन      :  बुधवार
समय    :  सुबह 08:00 से 1:00 बजे तक

EDUCATION UPDATION

आप सभी अभिभावकों को यह सूचित किया जाता है गुजरात राज्य सरकार के आदेश अनुसार, नोवेल कोरोना (COVID-19) को ध्यान में रखते हुए दिनांक 19/03/2021 से 10/04/2021 तक राज्य की सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। स्कूल में विद्यार्थी की ऑनलाइन पढ़ाई और एग्जाम की जानकारी आपको स्कूल की तरफ से व्हाट्सएप तथा मैसेज किया जाएगा। और कोई जानकारी के लिए आप हमे स्कूल के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं MOBILE NUMBER - 82382 60944 लि. सेंट जोसेफ हाई स्कूल कनकपुर - सचिन

SCHOOL RE-OPEN OF STD 6 TO 8

आप सभी अभिभावक को ये सूचित किया जाता है कि सरकार के आदेश अनुसार तारीख 18/02/2021 से कक्षा 6 से 8 का स्कूल चालु हो रहा हैं। आप सभी से यह निवेदन किया जाता है कि तारीख 17/02/2021 को बुधवार, कक्षा 6 से 8 के बच्चों को सुबह 9 से 10 बजे तक सरकारी गाइडलाइन समझने के लिए स्कूल पर भेजना है। धन्यवाद

EXAM UPDATE

          सभी अभिभावक को नियुक्त किया जाता है कि कल से स्कूल में चालू होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र सुबह स्कूल पर से दिया जाएगा l
तो आप सभी कल सुबह 9:00 से 1:00 बजे के बीच में स्कूल पर आकर अपने बच्चे की परीक्षा का पेपर स्कूल पर आकर ले जाना है

EXAM UPDATE

To inform the guardian that there is an examination between 15th and 25th of January next month. अभिभावक को सूचित करने के लिए कि अगले महीने 15 से 25 जनवरी के बीच परीक्षा होनी है।

Previous 1 2 3 Next